Latest Press Release

The Dainik Savera Times highlights Shri Hindu Takht and Gau Raksha Dal’s demand for death penalty for cow smugglers

Latest Update

Karnal, March 27 (Savera News):

A meeting was held in Karnal under the leadership of Shri Hindu Takht’s National President Mahant Surendra Kumar and Gau Raksha Dal’s National President Satish Kumar. It was resolved that both the central and state governments should enact the strictest laws against cow smugglers, including capital punishment.

Leaders Rajan Dutt, Rohit Sawala, and Rahul Ahuja emphasized that cow smuggling is negatively impacting Indian society. Rahul Ahuja remarked that incidents of cow smuggling are being reported daily, urging the government to take urgent action.

A spokesperson stated that offenders often secure bail and return to illegal activities. Both organizations demanded that cow smugglers should be sentenced to life imprisonment or death. They warned that if the government fails to act, a major protest will be launched in the near future.

केन्द्र व राज्य सरकार गाे तस्करी में पकड़े जाने वाले तस्करों को दे फांसी की सजा : गऊ रक्षा दल, श्री हिंदू तख्त

आने वाले समय में सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला जाएगा!!

करनाल, 27 मार्च : श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेन्द्र कुमार और गऊ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार की अगुवाई में करनाल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार गाे तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाए। गाे तस्करी करने वालों को फांसी की सजा दी जाए।

राजन दत्त, रोहित सवाला, राहुल आहूजा।

सतीश कुमार ने कहा कि भारत का समाज तस्करी से प्रभावित हो रहा है। राहुल आहूजा ने कहा कि आए दिन गाे तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों को जमानत पर बाहर आ जाना है। गऊ रक्षा दल और श्री हिंदू तख्त के सभी अधिकारीयों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि गाे तस्करी के आरोपियों को उम्रकैद या फांसी की सजा होनी चाहिए। अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।